एक सफल youtuber बनने के लिए क्या जरूरी है फूल टिप एंड ट्रिक ?

आज हम बात करेंगे की एक काम कामयाब यूटूबेर बनने के लिए किया जरूरी है और कैसे आप एक सफल यूट्यूबर बन सकते है how to grow my youtube chenal 

आज के टाइम मे यूट्यूब इतना पॉपुलर हो चूका है की लोगो ने यहाँ से सिर्फ पैसा ही नहीं बल्कि अपनी एक नयी पहचान दुनिया को कराई है youtube से पैसा कितना कमाया जा सकता है इस का कोई हिसाब ही नहीं अगर आप एक बेस्ट यूट्यूबर बन जाते है तो मे गारंटी के साथ कह सकता हुँ की आपको अब लाइफ मे कुछ और करने की जरूरत नहीं होंगी लोग खुद आपके आगे पीछे होंगे 

लेकिन एक कामयाब यूट्यूबर बनने मे टाइम लगता है आपको लगातार प्रयास करतें रहना है हार नहीं माननी है 

तो चलिए आज मे आपको फुल डिटेल मे बताता हुँ की 

कैसे बन सकते है आप एक सफल यूट्यूबर 


 No. 1  (  सही  niche चुने )

आपका youtube पर पहला कदम होगा सही niche चुनना niche का मतलब होता है 

आप किस टाइप की वीडियो बनायेगे आपको किसी ऐसे झेत्र मे काफ़ी जानकारी है आप उस बारे मे बहोत अच्छे से जानते है अब वो कोई भी विषय हो सकता है जैसे टेक्नोलॉजी मे अगर आपको ज़्यदा जानकारी है तो आप अपनी वीडियो tech से रिलेटिड ही बनाये या आपको हेल्थ और फिटनेस के बारे मे बहोत जानकारी है तो आप हेल्थ और फिटनेस से रिलेटिड ही वीडियो बनाये या आपकी niche कुछ और भी हो सकती है जैसे कुकिंग, एजुकेशन, ब्लॉग्स या और कुछ भी लेकिन आप की जो भी niche और उसकी आपको अच्छे से जानकारी हो जरूरी है इससे आपका कैंटेंट तो अच्छा बनेगा ही साथ मे youtube भी आपके वीडियो को जल्दी समझ लेता है की किन लोगो को आपकी वीडियो देखनी है और आप जल्दी से ग्रो भी होजयेगे youtube के लिए niche कैसे चुने 


No.  2 ( नियमित रूप से वीडियो उपलोड करे ) (consistancy )

Youtube पर सफलता की कुंजी है consistancy 

क्यू की एक सफल यूट्यूबर बनने के लिए ये बहोत जरूरी है आप अपनी एक ऐसी टाइमिंग सेट करें की यार मुझे दो दिन मे एक वीडियो उपलोड करनी है तो आप हर दूसरे दिन एक वीडियो उपलोड करे अगर आप रोज की एक वीडियो उपलोड कर सकते है तो रोज एक वीडियो उपलोड करें 

ऐसा ना करें की आज एक वीडियो अपलोड करदी और फिर भूल गए दो चार दिन को और फिर एक दो दिन नियम से वीडियो उपलोड की और फिर से भूल गए 

ऐसा बिलकुल ना करे ऐसा करने से आपके चैनल का इम्प्रेशन बहोत गलत शो होगा youtube को और आपका चैनल डेड हो जायेगा इसलिए आप अपने चैनल की एक नियमितता सेट करले अगर आप हफ्ते मे एक वीडियो उपलोड कर सकते है तो उससे कोई दिक्कत नहीं है हफ्ते मे एक ही वीडियो उपलोड करे लेकिन हर हफ्ते करे बीच मे गैप कभी ना ले अगर आप ऐसा करेंगे तो आप youtube की सफलता की ओर बड़े गे कांसिस्टेंसी पर ध्यान देकर 


No. 3 ( content की क्वालिटी पर ध्यान दें )

Youtube पर कॉम्पीटिशन इतना बड़ गया है की youtube पर वीडियो उपलोड करदेना ही काफ़ी नहीं है आपके वीडियो की क्वालिटी बेस्ट होनी चाहिए 

आपकी, स्क्रिप्ट, एडिटिंग, साउंड  बेस्ट होने चाहिए अच्छी क्वालिटी content ना सिर्फ व्यूज बढ़ाता है बल्कि लोगो के दिलो मे भी जगह बनता है  जब आपकी क़्वालिटी बेस्ट होंगी तो यूजर आपकी वीडियो पर एन्ड तक रुका रहेगा और लाइक कमेंट्स एंड चैनल सब्सक्राइब करने की संम्भवना बड़ जाती है youtube पर पैसा कैसे कामये 



No. 4 ( SEO का इस्तेमाल करें ) 

Youtube पर सफल होने के लिए search engine Optization ( SEO) की पूरी जानकारी होना बहोत जरूरी है  seo youtube का एक ऐसा सबब है जिससे आपकी वीडियो लोगो के sarch मे आती है और उस तरह की वीडियो जिस तरह की आप बनाते है और जो लोग ऐसी वीडियो देखना पसंद करतें है ये उन लोगो तक आपकी वीडियो को पहुँचता है आप अपनी वीडियो का seo अच्छे से करे अपने वीडियो मे बेस्ट वीडियो टाइटल डाले सही tags लगाए सही किवर्ड चुने और अपने वीडियो ड्रिपक्रिप्शन को अच्छी तरह से भरे याद रखे आपके किवर्ड आपकी वीडियो से रिलेटिड होने चाहिए आप जो भी वीडियो बनाते है किवर्ड वही वही उसे करे इससे आपकी वीडियो टॉप सर्च मे आएगी और आपको व्यूज के साथ साथ सब्सक्राइर भी मिलेंगे. Youtube चैनल SEO टिप्स 


No. 5  ( आकर्षक थमनेल बनाये ) 

आप की वीडियो पर थमनेल आपकी वीडियो की बिना देखे पहली झलक होती है जिसे पता लगता है की ये वीडियो असल मे किया है किस टॉपिक पर है अगर आपका थमनेल अच्छा है तो लोग आपके वीडियो पर ज़्यदा क्लिक करेंगे और आपके वीडियो पर व्यूज भी बढ़ेंगे और आपकी वीडियो एंगेजमेंट भी इसलिए थमनेल ऐसे बनाओ की लोग इसे देखते ही आपकी वीडियो पर क्लिक करे आप अपने थमनेल मे अपनी वीडियो से रिलेट्ड टैक्स भी ऐड करे मतलब आपकी वीडियो का जो टॉपिक है उसे अपने थमनेल पर लिख दें youtube पर व्यूज कैसे बढ़ाये 


No.  6 ( ऑडियंस के साथ firendly हो )

एक सफल यूट्यूबर बनने के लिए आपको अपनी ऑडियंस के साथ एक दम दोस्त जैसे बन कर रहना होगा अगर कोई आपको कमेंट्स करता है तो आप उसके कमेंट्स का रिपलए अच्छे से करें अगर उसका कोई सवाल है तो अच्छे से उसको उत्तर दो  

अपने ऑडियंस से firendly होने के लिए आप अपने चैनल लाईव स्ट्रीम भी करें इससे लोग आप से अच्छे से जुड़ जाते है और आपके चैनल के लिए एक वफ़ादार ऑडियंस बन जाते है youtube चैनल को grow करें 



No. 7 ( सोशल मीडिआ पर प्रमोट करे ) 

Youtube पर ग्रो करने के लिए सिर्फ youtube ही काफ़ी नहीं है अपनी वीडियो को दूसरे सोशल मीडिआ प्लेटफार्म पर भी प्रमोट करो जैसे instagram, fechbook, twitar  

ऐसा करने से आपके चैनल को लोग जान ने लगते है और आपकी एक पहचान बनती है सोशल मीडिआ का सही इस्तेमाल करके आप अपने youtube चैनल को आसानी से grow कर सकते है।


No. 8 ( धर्य और निरंतरता रखे ) 

Youtube ही नहीं बल्कि किसी और भी काम मे सबसे ज़्यदा जरूरी सब्र है एक दम हिम्मत हार जाना असफलता की पहचान है youtube पर कामयाब होने मे टाइम लगता है इसलिए आपको सब्र रखना होगा क्यू की कामयाबी एक दिन मे नहीं मिलती है लेकिन मेहनत लगन से की जाये तो एक दिन जरूर मिलती है इसलिए आप लगतार अपनी वीडियो बनाओ और उपलोड करतें जाओ आपके जो सब्सक्राइबर है उनकी परेशानियों को समझो वो किया जानकारी चाहते है उने वो जानकारी दो  धर्य रख कर अपनी गलतियों से लिख कर आप वीडियो उपलोड करतें रहो बस यही तुम्हे सफलता की और ले जाएगी 


No. 9 ( एनालिटिक्स पर नजर रखे ) 

Youtube पर grow करने के लिए वीडियो analytics पर हमेशा नजर रखो ये आपको आपकी वीडियो के परफोमांस के बारे मे बताता है इससे आप पता लगा सकते है की लोग सबसे ज़्यदा किस वीडियो को देखना पसंद कर रहे है और आईडिया लगा सकते है मुझे किस तरह के वीडियो बनाने है अगर आप हमेशा इस पर ध्यान रखे गे तो ये आपके चैनल के लिय काफ़ी फायदे मंद होगा इसे आप अपनी गलतियां जो वीडियो मे की है उन्हें अगली वीडियो मे सुधार सकते है. 


No. 10  ( नये ट्रेंड्स पर नजर रखे ) 

Youtube और नये ट्रेंड्स काफ़ी जल्दी आते है आपक हमेशा इन नये नये ट्रेंड्स पर नजर रखनी है अगर आप अपनी वीडियो नये चलते trending टॉपिक पर  बनाये गे तो आपकी वीडियो वाइरल होने के चांस काफ़ी ज़्यदा होते है और इससे आपका चैनल काफ़ी तेजी से grow हो जाता है.। Youtube पर सफल होने के टिप्स 



एक सफल यूट्यूबर बनने के लिए सही प्लानिंग कडी मेहनत और ऑडियंस के साथ ईमानदार रहना जरूरी है आप अगर अच्छे content के साथ youtube पर काम करतें रहेंगे तो आप एक दिन जरूर कामयाब होंगे पर काफ़ी इस बारे मे मत सोचना की सब्सक्राइबर नहीं बड़ रहे या व्यूज नहीं आ रहे देखो कोई भी वीडियो आसानी से वाइरल नहीं होती और सब्सक्राइबर बड़ना इसके लिए हम कोशिस कर सकते है लेकिन अगर यूजर को हमारा कंटेंट अच्छा लगेगा तभी वो हमारे चैनल को सब्सक्राइब करेगा।

धन्यवाद 

आपको जानकारी केसी लगी caments मे जरूर बताये अगर आपको मुझसे कोई भी जानकारी चाहिए तो आप बिलकुल कमेन्ट मे बोल सकते है  

आप अपने दोस्तों के साथ भी हमें शेयर कर सकते है अगर आप एक यूट्यूबर है या बनना चाहते है तो आप हमारे साथ जुड़ मेरा वादा है अगर आप मुझसे जुड़े गे तो मे आपको एक सफल यूट्यूबर बना कर रहुगा। सफल youtuber कैसे बने 








Comments