Youtube पर वीडियो अपलोड करतें टाइम क्या मिस्टेक करतें है हम ¿
हेलो दोस्तो कैसे हो उम्मीद है आप अच्छे होंगे
स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग मे
आज मे आपके साथ इस ब्लॉग मे यूट्यूब पर वीडियो उपलोड करने के रिलेटिड कुछ ऐसे फैक्ट शेर करूंगा
जिसके बारे मे ना तो आप जानते है और ना ही किसी youtuber ने आपको कभी बताया होगा
आज हम बात करेंगे की।
यूट्यूब वीडियो के टाइटल की लेंथ कितनी होनी चाहिए.
वीडियो के dripcription की लेंथ कितनी होनी चाहिए।
वीडियो के टैग्स की लेंथ कितनी होनी चाहिए।
टाइटल मे क्या ऐड करना होता है
dripcription मे क्या ऐड करना है।
dripcription मे हेस टैग कितने डाल सकते है।
तो चलिए मे आज आपको बताता हुँ की वीडियो को अपलोड करने के बाद हमें करना क्या है
जब आप वीडियो अपलोड कर दें
उसके बाद आपको ध्यान रखना है आपके टाइटल की लेंथ साठ से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए। अगर इससे कम है तब कोई प्रॉवलम नहीं है
अगर साठ से ज़्यादा हुई तो ये वीडियो के लिए ठीक नहीं है इससे आपका seo % कम होगा।
वीडियो के dripcription की लेंथ आप पांच हजार तक रख सकते है।
अगर आपकी लेंथ दो सो,तीन सो भी है तो कोई बात नहीं है बट ज़्यादा नहीं होनी चाहिए।
बात करें टैग्स की तो इसकी लेंथ पांच सो है इससे कम चलेगा बट ज़्यदा हुई तो ठीक नहीं है।
अब कुछ ऐसे पॉइंट जो इम्पोर्टेन्ट है जैसे
आप जो टैग्स यूज़ कर रहे है उसमे से एक टैग आपके टाइटल मे जरूर होना चाहिए.।
आप ने जो टैग्स वीडियो के टैग्स मे लगाए है उन सबको कॉपी कर लेना और उन सबको अपने dripcription मे जरूर लगाना।
आप अपने चैनल का लिंक अपने वीडियो के dripcription मे जरूर डाला करो।
आप अपने dripcription मे जब हेस टैग लगाओ तो आप सिर्फ 15 हेस टैग ही लगा सकते है इससे ज़्यादा लगाना ठीक नहीं है।
और ये सारी सेटिंग आपको अपने वाई टी स्टूडियो मे करनी है
आपको यूट्यूब से वीडियो अपलोड कर के टाइटल लिख कर अपलोड कर देनी है याद रहे वीडियो आपको अनलिस्टिंड ही रखनी है
जब आपकी वीडियो पूरी अपलोड हो जाये तब आपको वीडियो वाई टी स्टूडियो से पब्लिक करनी है
अगर आप इन चीजों का ध्यान रख कर वीडियो अपलोड करेंगे तो आपकी वीडियो वायरल होने से कोई रोक नहीं सकता।
अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो यार कमेंट्स मे बताओ जानकारी केसी लगी और हा ये ब्लॉग को अपने दोस्तो को जरूर शेयर करना क्युकी ऐसी जानकारी मे आपके लिए लाता रहूंगा।
Comments
Post a Comment