Youtube से पैसे कमाने के टॉप तरीके
Youtube से पैसा कैसे कमाए फूल गाइड
आज के टाइम मे youtube सिर्फ वीडियो देखने के लिए नहीं है आज कल youtube एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया है जहाँ से बहोत सारे लोग अनलिमिटेड पैसा कमा रहे है अगर आप भी youtube से पैसा कमाना चाहते है तो आज मे आपको बताउंगा की youtube से कैसे पैसा कमाया जाता है।
Youtube से पैसे कैसे कमाए
How to earn money for youtube
Youtube से पैसा कामने के लिए कुछ शर्ते और कुछ नियम है आईये जानते है इन सब के बारे मे
No. 1 (youtube पार्टनर प्रोग्राम )
Youtube पार्टनर प्रोग्राम के जरिये आप youtube से पैसा कमा सकते है लेकिन इसके लिए youtube की कुछ शर्ते है जैसे
आपके youtube चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर
और पिछले 12महीने मतलब एक साल मे 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा होना चाहिए।
अगर आप ये शर्ते पूरी कर लेगे तो आपकी वीडियो पर एड्स ads दिखना स्टार्ट हो जाते है जब लोग आपकी वीडियो देखते है तो उस वीडियो पर ads दिखाए जाते है जिसके दिखने से आपको पैसा मिलता है अगर यूजर उस पर क्लिक करके उस पर जाता है तब आपको ज़्यदा कमाई होती है।
Youtube से पैसे कमाने के तरिके
No. 2 ( स्पॉन्सरशिप )
जब आपका चैनल कुछ पॉपुलर हो जाता है और आपकी वीडियो पर ठीक ठाक व्यूज आने लगता है
तो छोटी बड़ी कम्पनीया अपने कॉन्टेक्ट करने लगती है
अपनी कम्पनी या किसी प्रोडेक्ट को प्रमोट कराने के लिए और ये इसके लिए काफ़ी ज़्यदा पैसे आपको देगी
Youtube से पैसा कैसे कमाया जा सकता है
No. 3 (एफिलेट मार्किटिंग )
आप अपने वीडियो से एफिलेट मार्किटिंग भी कर सकते है जिसमे आपको किसी भी प्रोडेक्ट का link लेकर अपनी वीडियो के ड्रिपक्रिप्शन मे डाल देना है
अगर कोई भी यूजर आपके दिए हुए link से उस प्रोडेक्ट को खरीदता है तो आपको उसका कमीशन मिलेगा।
How to earn money
No. 4 (सुपर चैट और सुपर स्टिकर )
अगर आप अपने चैनल पर लाइव स्ट्राइमिंग करतें है तो आपके सब्सक्राइबर आपको सुपर चैट या सूपर स्टिकर भेज कर आपको स्पोर्ट कर सकते है
ये सुपर चैट कितने भी पेसो की हो सकती है 100,500,1000,10000, या उससे भी अधिक इसकी कोई लिमिट नहीं होती और ये फैंस की तरफ से अपने फेवरिट youtuber के लिए गिफ्ट होता है।
Youtube से पैसे कमाने के आसान तरिके
No. 5 (मर्चेंड़ाईज़ बेचना )
अगर आपके पास एक मजबूत ऑडियंस है तो आप अपनी खुद की मर्चेंड़ाईज़ बेच सकते हो जैसे टी-शर्ट,मग या अन्य कोई भी ऐसी चीज बेच सकते है इसके लिए youtube ने (marchandaise self ) का एक ऑप्शन दिया है।
No. 6 ( चैनल मेम्बरशिप )
Youtbe membarship से भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है इसके लिए आपके फैंस आपसे membarship करतें है और पैसा देते है
बदले मे इन्हे एक्सक्लुवीव कॉन्टेन और emoji मिलते है
बेस्ट आईडिया फॉर youtube earn money
ये है कुछ तरिके youtube से पैसा कमाने के अगर आप
एक youtuber है और अभी नये है तो कोसिस करतें रहिये क्यू की youtube पर सफलता जल्दी नहीं मिलती टाइम लगता है लेकिन एक बार आप कामयाब होगये तो uske बाद आप सोच भी नहीं सकते की आप youtube से कितना पैसा कमा सकते है.
हमेशा एक बात याद रखना
मेहनत का फल हमेशा मिलता है
और मीठा होता है.
सफलता एक दिन मे नहीं मिलती
लेकिन अगर मेहनत दिल से हो तो एक दिन जरूर मिलती है
Youtube से कमाई कैसे करे
धन्यवाद
अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो caments मे अपनी राय जरूर दें
और हा अभी आपके कितने सब्सक्राइबर हो गए है
Caments मे बताए.
Comments
Post a Comment