Youtube एलगोरिधाम को समझें ? Youtube एलगोरिधाम कैसे काम करता है?
Youtube एलगोरिधाम का महत्व
आज के टाइम मे जब जब कोई नया क्रिएटर अपने चैनल को बना कर कर उस पर वीडियो उपलोड करता है लेकिन 10 या 20 वीडियो उपलोड करके वो डेमोटिवेट होकर अपना चैनल छोड़ देता है उसकी बजह ये नहीं होती की वो मेहनत नहीं कर सका उसका कारण ये होता है की ये नये क्रिएटर youtube के एलगोरिधाम को नहीं समझ पाते जिससे वीडियो पर महनत करने के बात भी व्यूज ना मिलने पर डिमेटिवेट होकर youtube को अलविदा कह देते है और जो उनका एक सपना होता है की मे एक सफल youtuber बनूंगा वो सपना वही टूट जाता है youtube elgoridham kese kaam krta h
देखो youtube का जो एलगोरिधाम है उसे पहले अच्छे से समझ लो youtube एलगोरिधाम का मुख्य काम वीडियो को सही यूजर तक पहुंचना होता है मानलो अगर मुझे कार्टून वीडियो देखना ज़्यदा पसंद है और मे youtube पर cartone ज़्यदा देखता हुँ तो youtube का एलगोरीधम मुझे होम पेज पर ज़्यदातर cartone वीडियो ही साजेस करेगा मुझे वो cartone वीडियो ही शो कराएगा आज के टाइम मे हर रोज लाखो वीडियो उपलोड होती है और वो वीडियो किन यूजर को दिखानी है वो youtube का एलगोरिधाम ही तय करता है बस आपको कुछ बाते ऐसी है youtube video ko vairl kese kren जो हमेशा से याद रख कर चलनी है अगर आप कोई वीडियो उपलोड कर रहे है तो youtube का एलगोरिधाम उस वीडियो को देख कर ये तय नहीं करता की ये वीडियो किस यूजर को दिखानी है बल्कि youtube के एलगोरिधाम को हमें ये बताना बढ़ता है की हमारी वीडियो किस टाइप की है या हमारी वीडियो मे किया जानकारी है
अब आप सोच रहे होंगे की यार youtube एलगोरिधाम को हम कैसे ये सब बता सकते है अगर आप ऐसा सोच रहे है तो मे आपको बता दूँ की इसके लिए आपको किसी वेवसाईट पर नहीं जाना पड़ता आपको अपने वीडियो मे ही ये सब करना पड़ता है जाब आप अपनी वीडियो उपलोड करतें है तब आपको अपने Taital, dreipcription, tags, kewards के जरिये youtube के एलगोरिधाम को बताना पड़ता है
Youtube elgoredham कैसे काम करता है।
देखो youtube का एलगोरिधाम कई फ़ेक्ट पर काम करता है
1. क्लिक- थ्रू रेट (CPR)
जब आपका वीडियो किसी के youtube पर show होता है और आपका थमनेल और टाइटल इंट्रेस्टिंग है और लोग इस पर क्लिक करतें है तो ऐसे समझो जितना लोग क्लिक करेंगे उतनी ही तुम्हारी वीडियो की सिफारिश होंगी और एलगोरिधाम ये समझ जयेगा की आपकी वीडियो को लोग पसंद कर रहे है और वो आपकी वीडियो आगे और लोगो को सजेस्ट करेगा youtube chenal growth tips
2. (वॉच टाइम )
Youtube एलगोरीधम उन वीडियो को बहोत आगे बढ़ाता है जिन्हे लोग ज़्यदा देखते है और उस वीडियो को एंड तक देखते है आपकी सबसे ज़्यदा कोशिस इस बात पर होनी चाहिए की लोग लोग आपकी वीडियो को एन्ड तक देखे फूल देखे बीच से बोर होकर ना जाँए अगर आपकी वीडियो पर लोग आखिर तक वॉच करतें है तो इससे youtube एलगोरिधाम समझ जाता है की आपके वीडियोे मे कुछ खाश है जो लोग इसे आखिर तक देख रहे है और फिर एलगोरिधाम आपकी वीडियो को और ज़्यदा आगे बढ़ाता है।
3. ( एंगेजमेंट )
लाइक कमेंट्स और शेयर सिर्फ एक संख्या नहीं होती बल्कि ये एलगोरिधाम को बताते है की आपकी वीडियो लोगो को बहोत पसंद आ रही है और लोगो को आपकी वीडियो पर भरोसा कर रहे है जब लोग आपकी वीडियो पर लाइक कमेंट्स या शेयर करतें है तो एलगोरिधाम आपकी वीडियो को और लोगो के पास भेजता है.
4. (उपलोड फ्रेक्वेसी )
अगर आप नियम से वीडियो उपलोड करतें है जैसे दिन मे एक वीडियो तो हर रोज आप एक वीडियो उपलोड करतें है या दो दिन मे एक वीडियो पर हर दो दिन मे नियम से आप वीडियो उपलोड करतें है तो इससे आपका चैनल एक्टिव और रिलायबल माना जाता है और इससे youtube एलगोरिधाम को एक अच्छा नोटिस जाता है की आप अपने सब्सक्राइबर को रोज नये नये और अच्छे कैंटेंट दें रहे है इससे आपके चैनल को grow होने मे काफ़ी फायदा होता है।
Youtube elgoridham को कैसे मात दें
* अगर आप youtube के elgoridham को मात देना चाहते है तो आप को कुछ बाते ध्यान मे रख कर वीडियो उपलोड करनी होंगी
सबसे पहले आपको अपने content की क्वालिटी पर ध्यान देना होगा अगर आपकी वीडियो मे कोई भी कमी है तो उसे उपलोड ना करे जब उस कमी को दूर कर ले तभी उपलोड करे आपका maic camra और स्क्रिप्ट सब परफेक्ट होने चाहिए.
* SEO पर ध्यान दें
आप को अपनी वीडियो का seo अच्छे से करना है आपको अपनी वीडियो मे सही tags सही kiwrd और best टाइटल का उपयोग करना है आप जो tags और kiwrd यूज़ करे वो आपकी वीडियो से रिलेटिड होने चाहिए। Youtube best SEO
* धमनेल और टाइटल
वीडियो उपलोड होने के बाद लोग उसे सबसे पहले उस पर लगे धमनेल से जज करतें है की वीडियो केसी है और अगर आपका धमनेल अच्छा है तो लोग उसपर क्लिक करेंगे और इससे आपका CTR बढ़ेगा और CTR बढ़ने से elgoridham आपके वीडियो को और नये लोगो के पास भेज देगा
* सब्सक्राइब एंड फ्रेंडली
अगर आपकी वीडियो पर कोइ कैमनेट्स करता है तो उस कमेंट्स का अच्छे से रिप्लाई करो और अगर उनको आपसे कुछ जानकारी चाहिए तो अच्छे से उन्हें जानकारी दो अगर वो किसी जानकारी पर नया content मांग रहे है तो उन्हें अच्छी जानकारी के साथ नया कैंटेंट दो अपनर सब्सक्राइबर के साथ आपको एक दोस्त बन कर रहना होगा इसे आपके चैनल के लिए एक ऐसी ऑडियंस त्यार होंगी जो आपके लिए वफ़ादार होंगी.
* वॉच टाइम बढ़ाये
अपनी वीडियो के शुरू मे एक ऐसा सस्पेंस क्रिएट करे जिसे लोगो को ये इंट्रेस्ट हो की आगे किया होगा और आपकी वीडियो मे अखिर तक टिके रहे अगर आपका बॉच टाइम बढ़ता है तो ये आपके वीडियो को वाइरल करने के लिए बेहद जरूरी है।
ये तरिके आप अपना कर youtube एलगोरिधाम को मात दें सकते है youtube कर एलगोरिधाम को मात देना इतना मुश्किल नहीं है जितना बताया जाता है ये बस आपकी मेहनत पर निर्भर करता है बस आप मेहनत करतें रहिये अगर आप कामयाब हो गए एक बार फिर आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है चैनल एक बार grow होना होता है अगर एक बार होगया तो बस फिर शायद आपको इतनी मेहनत करने की जरूरत न पड़े.,youtube pr views kese बढ़ाये
मुझे आशा है की आपको जानकारी अच्छी लगी होंगी अगर आपको कोई भी जानकारी चाहिए तो आप कमेंट्स मे बता सकते है और आपको किसी और टॉपिक पर नयी जानकारी चाहिये तो आप कमेंट्स मे बता सकते है चलिए मिलते है अगले ब्लॉग मे तब तक के लिए by
आप हमरे ब्लॉग को शेर करना ना भूले और कमेंट्स पे अपना feedback जरूर दें.।
धन्यवाद
Comments
Post a Comment