DARK REALITY FOR YOUTUBE
Dark reality for youtube
हलो दोस्तों कैसे है आप अब आशा है आप सब अच्छे होंगे।
आज हम youtube की उस रियलिटी की बात करेंगे जिसे अक्सर नये क्रिएटर देख ही नहीं पाते है।
और बस दिन रात एक करके मेहनत करने मे लग जाते है और कुछ दिन मेहनत करने के बाद भी जब वीडियो पर व्यूज या सब्सक्राइबर नहीं मिलते है तो हार मान कर youtube को अलविदा कर देते है वो जो सपने उन्होंने youtube पर काम करके पैसा कामने या अपने आप को एक पहचान देने के लिए देखे थे वो वही टूट जाते है और फिर वो क्रिएटर उस youtube पर जिसपर उन्होंने इतनी मेहनत की थी उस पर दोवारा आने से भी डरते है और ये बात सच भी है तो आज मे आपको youtube की एक ऐसी रियलिटी बताऊंगा जिसे आज तक आपको किसी ने बताया नहीं होगा।
(Youtube पर बढ़ता कॉम्पीटिशन )
क्या आप जानते है youtube पर हर रोज लाखो वीडियो उपलोड होती है जिसमे से सिर्फ 5% ही ऐसी वीडियो होती है जो वाइरल होती है या जो अच्छे व्यूज ला पाती है और जो बाकि वीडियो होती है वो 10,20, 100,200, या 1000, व्यूज आने के बाद बस रुक जाती है।
क्या जो ये वीडियो है इसमें क्रिएटर मेहनत नहीं करतें मेरा मानना है की जो नये क्रिएटर होते है वो फेमस youtuber से भी ज़्यदा मेहनत और अफट्स अपनी वीडियो मे लगते है
एक वीडियो उपलोड करने के बाद जब एक नया क्रिएटर अपने चैनल पर एक वीडियो उपलोड कर देता है तो उसकी नजर उस वीडियो पर बार बार जाती है वो हर 5,10 मिनट मे चेंक करता है की यार शायद अब व्यूज आएंगे लेकिन होता किया है की वीडियो पर कुछ ही व्यूज आने के बाद वीडियो पर व्यूज आना ही बंद हो जाते है.
और ये देख कर जो अंदर से फीलिंग्स आती है मे उसे अच्छे से समझ सकता हुँ।
( फेमस youtuber )
Youtube कहता है जिन वीडियो के थमनेल पर ज़्यदा क्लिक आएंगे मे उस वीडियो को और आगे बढ़ाऊंगा अब जिन लोगो के पास मिलियन मे सब्सक्राइबर है तो वीडियो उपलोड करतें ही लाखो लोगो के पाए नोटफ़ीक़शन चला जाता होगा और एक दो लाख व्यूज आसानी से आजाते है कुछ ही टाइम मे तो फिर एक नये क्रिएटर किया करे उसके पास तो सब्सक्राइबर ही नहीं है
अब आपके मन मे ये बात चल रही होंगी की यार जो बड़े youtuber है उन्होंने भी तो कभी 0 सब्सक्राइब से ही शरुआत की होंगी तो आज उनके भी मिलियनस मे सब्सक्राइबर है।
तो उन लोगो को मे बता दूँ की जब ध्रुवराठी, caerryminati, mr bhest, या और बड़े youtuber ने शुरुआत की थी तब इतना कॉम्पीटिशन था ही नहीं youtube पर इतने क्रिएटर थे ही नहीं उस टाइम youtube को देखने बाले ज़्यदा थे और अब youtube पर काम करने बालो की संख्या बहोत ज़्यदा बड़ गयी है।
पहले अगर कोई क्रिएटर कोई कैंटेन उपलोड करतें था तो अगर कैंटेन मे कुछ provlam भी है तो इतनी बड़ी provlam नहीं थी लेकिन आज के टाइम मे जब कोई क्रिएटर वीडियो उपलोड करता है तो आज के टाइम मे उस जैसी वीडियो पहले से ही youtube पर लाखो होती है।
तो अब इस टाइम के क्रिएटर को कितनी मेहनत करनी होंगी और कितना हौसला चईये होगा आप ये खुद समझ सकते है
मे खुद एक ऐसा क्रिएटर हुँ जो आज तक 30, 35 चैनल बना कर छोड़ चूका हुँ मे youtube से इतना तक गया था की मेरा किसी भी काम को करने का मन ही नहीं होता था क्यू की वीडियो उपलोड करतें करतें जो अपने देखे थे की जब चैनल grow हो जयेगा तो ऐसा करूंगा वैसा करूंगा लेकिन जब वो सपने टूटे तो बस फिर किया किसी भी काम को करने की इच्छा ही खत्म हो गयी और ये मेरे साथ ही नहीं बल्कि ऐसे कितने क्रिएटर है जो इस दर्द से गुजरे है
मेरा इरादा आपको डिमोटिवेट करने का बिलकुल नहीं है बस मे आपको वो बता रहा हूँ जिसे लोग बताने से डरते है की कही मेरी ऑडियंस मुझे गलत ना समझने लगे की यार ये बन्दा हमें डिमोटिवेट कर रहा है वरना इस बात को जानते सभी youtuber है
जब आप कोई ऐसा चैनल देखते है जिसने सिर्फ 10,20 वीडियो मे ही अपना चैनल grow करलिया है तो आपको ये रास्ता और भी आसान लगने लगता है लेकिन आप इतने मासूम होते हो आपको उस चैनल के बारे मे कोई जानकारी ही नहीं होती है
जब ऐसा कोई चैनल grow हो रहा होता है तो इसके सिर्फ दो ही रीजन होते है
1. या तो उसका कंटेंट ऐसा है की उस जैसा कंटेंट किसी youtuber पर है ही नहीं
2.: या फिर उस youtuber का कोई और बड़ा चैनल है या सोशल मीडिआ पर उसकी एक बड़ी और लॉयल ऑडियंस है जिसे वो अपने इस चैनल को प्रमोट कर रहा है why not grow my youtube chenal
बस ये दो ही कारण होते है एक कम वीडियो बाला चैनल बहोत जल्दी grow हो रहा होता है
अगर आप मन मे ठान लिया है की मुझे एक बड़ा youtube बनना ही है तो फिर आपको कोई रोक नहीं सकता फिर आप ये सोचना बंद कर दो की मेरे व्यूज कितने आये या सब्सक्राइबर youtube रियलिटी
बस आप अपने कैंटेन पर ध्यान दो और न्यामित्ता से वीडियो उपलोड करतें रहे
कामयाबी एक दिन जरूर आपके कदमो मे होंगी
अगर इस ब्लॉग मे मेरे कहने या मेरे कहे मे कुछ गलती हो या कुछ बुरा लगा हो तो मे माफ़ी चाहूंगा 🙏
धन्यवाद
मिलते है अगले ब्लॉग मे तब तक के लिए
By see you दोस्तों
Comments
Post a Comment