कब और कैसे होगा आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज़ जानिए आसान तरीका।

 यूट्यूब चैनल मोनेटाइज़  youtube monetaize chenal 


आज के टाइम मे एक यूट्यूब चैनल बनाना तो आसान है लेकिन आज कल कम्पटीशन इतना बड़ गया है की चैनल मोनेटाइज़ कराने मे काफ़ी टाइम लग जाता है आज मे आपको बताउंगा की चैनल मोनेटाइज़ कराने के लिए यूट्यूब मोनेटाइज़शन की किया शर्ते है youtube chenal monetaize kese kren 



No. 1  यूट्यूब मोनेटाइज़शन के नियम 

यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज़ कराने के लिए यूट्यूब मोनेटाइज़शन की कुछ खास शर्ते है जिन्हे आपको पूरा करना हो 

*  1000 सब्सक्राइबर  

मेन्टइज़शन की पहली शर्त ये है की आपके चैनल पर कम से कम एक हजार (1000)सब्सक्राइबर होना जरूरी है।

*  4000 घंटे का वॉचटाइम

 पिछले 12 महीने मे आपके यूट्यूब चैनल पर 4000  हजार घंटे का वॉचटाइम होना जरूरी है 

*  यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम 

आपका चैनल यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम की जो पॉलिसी है उसके अंदर हो किसी भी तरह का कोई कम्युनिटी गाइडलाइन का उलंखन ना करता हो और adsense की सारी पॉलिसी के हिसाब से आपकी वीडियो हो 

*  2 स्टेप वेरिफिकेशन 

यूट्यूब चैनल पर आपका नम्बर और gimail दोनों वेरिफाई हुई हो जिसे 2 step verifiction कहते है वो इनेवल होनी चाहिए. 

*  स्ट्राइक फ्री चैनल 

आपके चैनल पर कोई भी coppyrigth स्ट्राइक नहीं आयी हो आपका चैनल यूट्यूब के नियमों का किसी भी तरह से उलंघन ना करता हो.( यूट्यूबसेपेशाकेसेकमाए)



No. 2  यूट्यूब चैनल मोनेटाइज़ होने के बाद कमाई कहा से होती है? 

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज़ होने के बाद आप काफ़ी तरीको से कमाई कर सकते है  जैसे 

*  ads ( विज्ञापन ) 

जब आपकी वीडियो कोई भी यूजर दखता है तो उस वीडियो पर कुछ ads देखए जाते है उन्ही ads से आपकी कमाई होती है जरुरी नहीं की यूजर उस पर क्लीक करेगा तभी आपको कमाई होंगी अगर यूजर उस पर क्लिक नहीं भी करता है तब भी आपको कमाई होंगी how to eran money for youtube 

*  यूट्यूब प्रीमियम 

जो यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्राइबर होते है अगर वो आपकी वीडियो देखते है तो आपको उससे भी कमाई होंगी.

*   स्पॉन्सरशिप और ब्रांड्स डिल्स 

जब आपके चैनल पर अच्छे सब्सक्राइबर होजयेगे और व्यूज अच्छे आने लगे गे तो बड़ी बड़ी कम्पनियो के प्रोडेक्ट आप को प्रमोट करने के ऑफर मिलने लगते है और ये आपको ऐसा करने के लिए पैसा भी काफ़ी देते है  

*    चैनल मेम्बरशिप 

जो लोग आपके फैन होंगे वो आपके चैनल के मेंबर बनना चाहे गे और इसके लिए आपको पैसे मिलेंगे.


 No . 3  यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के टिप्स.

 *  कैंसिस्टेंसी

अपना एक ऐसा रोटीन बना ले की अगर आप एक दिन मे एक वीडियो डालते है तो रोज की एक वीडियो जरूर डाले अगर हफ्ते मे 1 वीडियो डालते है तो हर हफ्ते मे एक वीडियो जरूर डाले  इस से आपके सब्सक्राइबर आपके पास टिके भी रहेंगे और आपके न्यू सब्सक्राइबर बड़ेगे 

*    क्वालिटी  

आपके वीडियो के क्वालिटी बेस्ट होनी चाहिए अब वो वीडियो क्वालिटी हो या या कंटेंट क्वालिटी दोनों बेस्ट होनी चाहिए।

*   वॉचटाइम बढ़ाये 

आप अपनी वीडियो को काफ़ी इंट्रेस्टिंग और इन्फॉमेटिव बनाये जिससे लोग आपकी वीडियो स्किप करके ना जाये और वीडियो की एन्ड तक टिके रहे। 

 *   ऑडियान्स इंगेजमेंट 

आपके वीडियो पर अगर कोई कमेंट्स कर रहा है तो उस caments का अच्छे से रिपलए करे और आपको अपनी वीडियो के like और sher पर भी हमेशा नजर रखनी है 

Youtube chenal se pese kb milte h 


Yotube चैनल मोनेटाइज़ कराना काफ़ी टाइम और मेहनत का काम है इसमें टाइम भी काफ़ी लगता है और मेहनत तो है ही वेहिसाब 

लेकिन एक बात याद रखना अगर एक बार आपका चैनल मोनेटाइज़ होगया फिर आप इस से लाइफ टाइम  पैसा कमा सकते है बस हमेसा नियम से वीडियो उपलोड करतें रहो और पैसा ही पैसा कमाते रहो 

आपको ये जानकारी कैसी लगी अपना फीडबैज caments मे जरूर दे और caments मे बताये अगर आपको और भी कुछ जानकारी चाहिए तो 

आप को मे एक कामयाब youtuber बना दूंगा अगर आप अपनी जर्नी स्टार्ट करना चाहते है तो आज ही एक चैनल बनाईये और और जो कुछ जानकारी चाहिए मे आपके लिए यहाँ हमेशा तैयार हुँ आप कुछ भी पूछ सकते है 

धन्यवाद 



Comments